Posts

Showing posts from September, 2023

What is AI?

 AI क्या है? AI एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो एक मशीन को पूरा ऑटोमैटिक बना देता है। AI में मशीन खुद किसी कार्य को करने के लिए अपनी कृत्रिम बुद्धि का उपयोग करती है जो की एक प्रोग्राम के जरिए बनाया जाता है। AI का इस्तेमाल हमारे मोबाइल फोन में भी होता है। जैसे गूगल असिस्टेंट और सीरी, यह एक ऐसे प्रोग्राम होते है जो इंसान से अपनी कृत्रिम बुद्धि के द्वारा उनकी लैंग्वेज में बात करते है। और मैसेज का रिप्लाई भी देते है। आज के ज़माने में AI के कई सारे टूल्स मौजूद है 1. Chat GPT  Chat GPT एक ऐसा टूल है जो की किसी भी ब्यक्ति से बात करता है हो उसके सवालों का जबाब भी देता है। Chat GPT में और भी कई फीचर होते है जैसे की आप उसे कहानी लिखने को बोलोगे तो बो कहानी भी लिख देगा। उसे एक गाना लिखने को बोलोगे तो बह गाना भी लिख देगा । Chat GPT से आप और भी कई तरह के काम करवा सकते है। जो की एक व्यक्ति कर सकता है। 2. Photoshop Photoshop एक फोटो एडिटिंग software है जो की आपके फोटो को एडिट करके बहुत ही सुंदर और बढ़िया बना देता है। इसमें आप फोटो को cut करके किसी भी प्रकार के बैकग्राउंड में पेस्ट कर फोटो को बदल सकते हो