साइबर क्राइम क्या है?

 Cyber Crime क्या है? और यह कितना खतरनाख होता है?



पहले क्रिमिनल लोगों के घरों में जाकर चोरी करते थे और लोगों को लुटते और अपने काम को अंजाम देते थे। लेकिन आज की इस डिजिटल दुनिया में जहां सब कुच्छ अब डिजिटल हो गया है। बहां अब एक नए तरीके के क्राइम ने जन्म ले लिया है जिसे साइबर क्राइम कहा जाता है।
साइबर क्राइम इंटरनेट के द्वारा किया जाने वाला क्राइम होता है। इसमें कोई भी साइबर क्रिमिनल अपने कंप्यूटर में माध्यम से इंटरनेट के द्वारा अपनी पहचान छुपाकर लोगों को लुटता है।
आज की इस डिजिटल दुनिया में लोगों की सारी इनफॉर्मेशन डिजिटल तरीके से इंटरनेट पर या आपके मोबाइल फोन में होती है।जैसे आपकी बैंकिंग डिटेल बिजनेस डिटेल और बड़ी-बड़ी कंपनी का डाटा भी यही स्टोर रहता है। इसी इनफॉर्मेशन जो की जिस सिस्टम में सेव होती है उसमें कोई कमी निकाल कर या आपको बेबकुफ बना कर आपकी इनफॉर्मेशन को चुरा कर पैसों की चोरी की जाती है। या किसी बिजनेस का डाटा चुरा कर उसे दोबारा लोटाने के लिए मोती रकम की मांग करना और लोगों की प्राइवेट फोटो, विडियो और कोई भी प्राइवेट डॉक्यूमेंट को लीक करने की धमकी दे कर या ब्लैकमेल करके पैसे की मांग करना साइबर क्रिमिनल का काम होता है।

साइबर क्राइम कई तरीके के होते है।

1.मोबाइल नंबर के दोबारा कॉल करके

इस प्रकार के साइबर क्राइम में क्रिमिनल किसी बयक्ति को मोबाइल नंबर पर कॉल करके उसे किसी लॉटरी का लालच दे कर 
उससे एडवांस में कुच्छ रकम जमा करने को कहता है।


और या फिर हम आपके बैंक ऑफिस से बोल रहें हैं जिसमें आपने खाता खुलवाया है, हम आपके बैंक के एटीएम नंबर और पासवर्ड जानना चाहते हैं वर्फिकेशन के लिए बोलकर लोगों की बैंक डिटेल हासिल करके लोगो के बैंकों से पैसे की चोरी करना आदि इन साइबर क्रिमिनल के काम होते है।
इस तरह की चोरी में किसी भी तरह की कोई ज्यादा डिजिटल नॉलेज की जरूरत नहीं होती इसमें लोगों की कम नॉलेज का फायदा उठाकर इस काम को अंजाम दिया जाता है। इसलिए आप सतर्क रहे इसमें आपकी भलाई है।

2.हैकिंग के द्वारा 



इस तरह के साइबर क्राइम में बयक्ति बड़े लेवल पर चोरी करता है। इसमें बयक्ति किसी भी सिस्टम में कमी ढूंढ कर उस सिस्टम को हैक कर लेता है और उसकी इनफॉर्मेशन को चुरा कर पैसों की चोरी करता है या पैसों की मांग करता है।
और हैकिंग की और भी तरीके जैसे किसी बयक्ति के मोबाइल नंबर में वायरस या थर्ड पार्टी आप के दोबारा परमिशन एलो करवा के उसके डिवाइस पर अपना कंट्रोल पा कर उसकी ऑनलाइन बैंकिंग की डिटेल चुरा कर जो भी उस बयक्ति ने अपने मोबाइल में डाली है को चुरा करके पैसों की चोरी करना भी इन क्रिमिनलो का काम है।
इसलिए आप किसी भी प्रकार के मैसेज के द्वारा भेजी गई ऐप को इंस्टॉल न करें।
और सुरक्षित रहें।

3.सोशल मीडिया के दोबारा 



आये दिन हर बयक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करता ही है और आज कल के लड़के या लड़कियां सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को भी शेयर करते है।
ज्यादातर लड़के सोशल मीडिया का इस्तेमाल लड़कियों से बात करने ब नई - नई लड़कियों को फ्रेंड बनाने के लिए करते हैं।
इसमें कई  लड़के बिना किसी अकाउंट की जांच किए बिना यह मान लेते हैं की बह किसी लड़की का अकाउंट है और उसको कॉल करके उस से बातें करते हैं और उसके कहनें पर उसे पैसे भी दे देते है।
दूसरे केस में ये फेक अकाउंट बाली लड़किया लड़कों को उकसा कर उसको वीडियो कॉल पर बात करने के लिए बोलती है और फिर उन लड़कों को गलत तरीके की वीडियो स्क्रीन रिकॉर्ड करके उनको ब्लैकमेल करती है और उनसे पैसे मांगती है।
इसलिए लड़कों को यह सलाह है मेरी की किसी भी लड़की पर भरोसा करते कोई गलत कार्य मत करना जिससे आपको बाद में पछताना पड़ें।
तो दोस्तों में आपसे अल्बीदा चाहता हूं हम फिर हाजिर होंगे एक नए फ्रेश जानकारी के साथ तो आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड या सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।
धयाबाद!




Comments

Popular posts from this blog

रास्पबेरी पाई क्या है।

डार्क वेब और डीप वेब क्या है।

RO(Reverse osmosis) क्या है।